प्रधानमंत्री मोदी आज मुरैना के चुनावी दौरे पर

प्रधानमंत्री मोदी आज मुरैना के चुनावी दौरे पर
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी आज मुरैना के चुनावी दौरे पर


प्रधानमंत्री मोदी आज मुरैना के चुनावी दौरे पर


भोपाल, 25 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मुरैना जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रातः 10.30 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से हेलिकॉप्टर से 11 बजे मुरैना पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हेलिपैड से लेकर आमसभा स्थल तक पुलिसकर्मियों की तैनात की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story