ओडिशा की आदिवासी महिला के स्नेह से अभिभूत हुए प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान एक आदिवासी महिला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद स्वरूप उनके लिए 100 रुपये भेजे हैं। इस स्नेह पूर्ण भेंट की जानकारी पाकर प्रधानमंत्री अभिभूत हो गए और कहा कि नारी शक्ति का आशीर्वाद उन्हें विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते रहने के लिए प्रेरित करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को बैजयंत पांडा के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस स्नेह से मैं बहुत अभिभूत हूं। मुझे हमेशा आशीर्वाद देने के लिए मैं हमारी नारी शक्ति को नमन करता हूं। उनका आशीर्वाद मुझे विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते रहने के लिए प्रेरित करता है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया- कल ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान इस आदिवासी महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व्यक्त करने के लिए मुझे ₹100 देने पर जोर दिया। उसने मेरी आपत्तियों और स्पष्टीकरणों को दरकिनार कर दिया।
पांडा ने कहा कि यह ओडिशा और भारत में हो रहे परिवर्तन का प्रतिबिंब है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।