(अपडेट) प्रधानमंत्री ने आम बजट से पहले नीति आयोग के सदस्यों और अर्थशास्त्रियों से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) प्रधानमंत्री ने आम बजट से पहले नीति आयोग के सदस्यों और अर्थशास्त्रियों से की मुलाकात


नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री

नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में नीति आयोग के सदस्यों और शीर्ष

अर्थशास्त्रियों के साथ मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने राजकोषीय रणनीतियों पर उनसे चर्चा

की और आम बजट 2024-25 को लेकर उनके विचार और सुझाव जाने।

नीति

आयोग में आयोजित बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नीति आयोग के उपाध्यक्ष

सुमन बेरी, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और थिंक टैंक के अन्य सदस्य

आर्थिक मुद्दों पर वार्ता में शामिल हुए और और उन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी

सिफारिशें प्रस्तुत कीं।

बैठक

में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंथा

नागेश्वरन, अर्थशास्त्री

सुरजीत भल्ला और अशोक गुलाटी तथा वरिष्ठ बैंकर के वी कामथ भी मौजूद रहे।

मोदी

सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को

लोकसभा में पेश करेंगी। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और अगले दिन

सीतारमण संसद के निचले सदन में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी।

उल्लेखनीय

है कि राष्ट्रपति ने 27 जून को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था

कि आगामी सत्र में उनकी सरकार अपने इस कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। यह बजट

सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का एक प्रभावी दस्तावेज होगा। उन्होंने

कहा था कि इस बजट में बड़े आर्थिक और सामाजिक निर्णयों के साथ ही अनेक ऐतिहासिक

कदम भी देखने को मिलेंगे।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story