मधुबनी की सभा में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा

WhatsApp Channel Join Now
मधुबनी की सभा में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा


नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरुआत से पहले पहलगाम के आतंकी हमले में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रंद्धाजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे प्रार्थना करना चाहता हूं, आप जहां हैं वहीं अपने स्थान पर बैठकर ही 22 अप्रैल को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए हम कुछ पल का मौन रखेंगे।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के इस कार्यक्रम में 13,480 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां बिहार के विकास से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। बिजली, रेल, इंफ्रास्ट्रक्चर के इन विभिन्न कार्यों से बिहार में रोजगार के नए मौके बनेंगे।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story