प्रधानमंत्री ने चक्रवाती तूफान 'रेमल' से निपटने से जुड़ी तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की
नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात ‘रेमल’ से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र और पश्चिम बंगाल के मंत्रालयों एवं एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
‘रेमल’ तूफान आज रात को बांग्लादेश और उससे लगती सीमा से जुड़े तटीय क्षेत्रों से टकराएगा। इस दौरान 120 से 130 की गति से हवा चलेगी और भारी वर्षा होगी।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल आदि सभी आवश्यक सेवाओं का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मौसम विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को चक्रवात की दिशा और उससे संभावित प्रभाव क्षेत्र की जानकारी दी। प्रधानमंत्री को चक्रवात से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी गई। बैठक में केन्द्र सरकार के अधिकारियों, मौसम विभाग और एनडीआरएफ के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।