चुनाव प्रचार समाप्त होने पर 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी मेडिटेशन के लिए कन्याकुमारी रवाना होंगे

चुनाव प्रचार समाप्त होने पर 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी मेडिटेशन के लिए कन्याकुमारी रवाना होंगे
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव प्रचार समाप्त होने पर 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी मेडिटेशन के लिए कन्याकुमारी रवाना होंगे


नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री यहां ध्यान मंडपम में मेडिटेशन करेंगे। स्वामी विवेकानन्द ने भी इसी स्थान पर ध्यान लगाया था।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई को संक्षिप्त आध्यात्मिक प्रवास के लिए तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में स्थित प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल का दौरा कर सकते हैं। उनके चुनाव अभियान के अंतिम चरण के बाद कन्याकुमारी की यह यात्रा आध्यात्मिक प्रवास के लिए होगी और इसमें कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा।

स्वामी विवेकानन्द देश भर में घूमने के बाद कन्याकुमारी पहुंचे थे और मुख्य भूमि से लगभग 500 मीटर दूर हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के मिलन बिंदु पर स्थित एक चट्टान पर तीन दिनों तक ध्यान किया। ऐसा माना जाता है कि यहीं पर विवेकानन्द को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इसी चट्टान को अब ध्यान मंडपम के नाम से जाना जाता है। कई लोगों का मानना है कि गौतम बुद्ध के सारनाथ के समान यह चट्टान स्वामी विवेकानन्द के जीवन में विशेष महत्व रखती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story