प्रधानमंत्री ने मन की बात के लिए सुझाव आमंत्रित किए

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने मन की बात के लिए सुझाव आमंत्रित किए


नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जुलाई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।

मोदी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की है कि विशेष रूप से कई युवा समाज को बदलने के उद्देश्य से किए गए सामूहिक प्रयासों को उजागर कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने अभी तक अपने सुझाव माईगॉव या नमो ऐप पर साझा नहीं करने वाले लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “मुझे इस महीने के मन की बात के लिए बहुत से इनपुट मिल रहे हैं, जो रविवार 28 तारीख को होगा। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि कई युवा खास तौर पर हमारे समाज को बदलने के उद्देश्य से किए जा रहे सामूहिक प्रयासों को उजागर कर रहे हैं। आप माईगॉव, नमो एप पर इनपुट साझा कर सकते हैं या 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story