मन की बात: 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, हमारे साहस, संकल्प और बदलते भारत की तस्वीर है : प्रधानमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
मन की बात: 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, हमारे साहस, संकल्प और बदलते भारत की तस्वीर है : प्रधानमंत्री


मन की बात: 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, हमारे साहस, संकल्प और बदलते भारत की तस्वीर है : प्रधानमंत्री


नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे साहस, संकल्प और बदलते भारत की तस्वीर है। आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को समाप्त करना है।

'मन की बात' के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान हमारी सेनाओं ने अद्वितीय पराक्रम दिखाया। उन्होंने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है। सटीकता के साथ दुश्मन के ठिकानों पर हमला किया गया। भारतीय सेना ने आतंकवादियों के मनोबल को तोड़ दिया है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस मिशन ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ भारत की संकल्पबद्धता को प्रदर्शित किया है। भारतीय जवानों ने अपनी तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह साबित किया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story