छठ महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतीक : प्रधानमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
छठ महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतीक : प्रधानमंत्री


नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में छठ महापर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इसे संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतीक बताया।

'मन की बात' के 127वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ के घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है, जो भारत की सामाजिक एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि यदि अवसर मिले तो इस पर्व में जरूर भाग लें। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय समाज की एकता और समरसता का भी प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story