प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना


नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए। वो क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने रवाना होने से पहले एक्स हैंडल पर लिखा, ''जेद्दा (सऊदी अरब) के लिए रवाना हो रहा हूं। वहां मैं विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लूंगा। भारत, सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को महत्व देता है। पिछले दशक में द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय गति आई है। मैं सामरिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। मैं वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा।''

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story