प्रधानमंत्री ने फोन कर अभिनेता रजनीकांत का हालचाल जाना
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को फिल्म अभिनेता रजनीकांत की पत्नी को फोन कर बीमार सुपरस्टार का हाल जाना।
तमिलनाडु के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने टेलीफोन पर लता रजनीकांत के साथ फोन पर बातचीत कर सुपरस्टार का के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री को सर्जरी के बाद रजनीकांत के हालात के बारे में बताया गया। उन्होंने फिल्म अभिनेता के जल्द ठीक होने की कामना की।
उल्लेखनीय है कि 73 वर्षीय अभिनेता का चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।