प्रधानमंत्री मोदी 25 को आएंगे जोधपुर : हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में भाग लेंगे

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी 25 को आएंगे जोधपुर : हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में भाग लेंगे


जोधपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त को जोधपुर आएंगे। वह जोधपुर में चल रहे राजस्थान हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसको लेकर उनका जोधपुर के लिए प्रस्तावित दौरा तय हो गया है।

इधर, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की सूचना के बाद से ही जिले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, सीएम भजनलाल शर्मा, विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, न्यायाधीश संजीव खन्ना, पंकज मित्तल, आगस्टीन जार्ज मसीह, संदीप मेहता भी शिकरत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल राजस्थान हाई कोर्ट भवन में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षात्मक और प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story