प्रधानमंत्री ने ओलंपिक में हॉकी टीम के पदक विजय को बताया बड़ी उपलब्धि
नई दिल्ली, 8 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज पेरिस ओलंपिक में स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही ओलंपिक में अब भारत के खाते में 4 पदक आ गये हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है।
मोदी ने कहा कि यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है। उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है। उन्होंने बहुत हिम्मत और लचीलापन दिखाया। खिलाड़ियों को बधाई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / जितेन्द्र तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।