भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत को दर्शाती है 8.4 प्रतिशत की वृद्धि : प्रधानमंत्री

भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत को दर्शाती है 8.4 प्रतिशत की वृद्धि : प्रधानमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत को दर्शाती है 8.4 प्रतिशत की वृद्धि : प्रधानमंत्री


नई दिल्ली, 29 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के आंकड़ों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 8.4 प्रतिशत की मजबूत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और इसकी क्षमता को दर्शाती है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत की मजबूत जीडीपी वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और इसकी क्षमता को दर्शाती है। हमारे प्रयास तेज आर्थिक विकास लाने के लिए जारी रहेंगे जिससे 140 करोड़ भारतीयों को बेहतर जीवन जीने और एक विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी।”

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story