प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में जमैका के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में जमैका के प्रधानमंत्री से की मुलाकात


नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, भारत-जमैका के गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को आगे बढ़ाते हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस का गर्मजोशी से स्वागत किया, जब वे द्विपक्षीय वार्ता के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे।

इससे पहले जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू माइकल होलनेस ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राजघाट समिति द्वारा उन्हें महात्मा गांधी पर लिखी पुस्तकें और महात्मा गांधी की प्रतिमा भेंट की गई।

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस व्यापार और निवेश सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। यह जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story