प्रधानमंत्री ने कोहली को 50वें शतक की दी बधाई
नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 50 शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने पर विराट कोहली की सराहना की है।
प्रधान मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज, विराट कोहली ने न केवल अपना 50वां वनडे शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें।''
उल्लेखनीय है कि आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच भारत की मेजबानी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने शतकों की हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप
/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।