प्रधानमंत्री ने कैथल सड़क दुर्घटना पर दुख जताया
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा के कैथल में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया, “हरियाणा के कैथल में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है।”
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के कैथल जिले में आज सुबह एक कार के नहर में गिर जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।