प्रधानमंत्री ने संसद कैंटीन में सांसदों के साथ किया लंच
नई दिल्ली, 9 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद की कैंटीन में सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया। उनके साथ पार्टी लाइन से हटकर और देश के विभिन्न हिस्सों के सांसद शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान सांसदों के साथ कई विषयों चर्चा की। प्रधानमंत्री के साथ आरएसपी नेता एनके प्रेमचंद्रन, डीटीपी नेता राम मोहन नायडू, बीएसपी से रितेश पांडे, भाजपा के लद्दाख सांसद जामयांग नामग्याल, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगुन, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा तथा भाजपा की महाराष्ट्र सांसद हीना गावित शामिल रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।