गुजरात दौरे में प्रधानमंत्री ने अंबाजी शक्तिपीठ में दर्शन कर पूजा-अर्चना की
पालनपुर, 30 सितंबर (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद हवाई अड्डे से सुबह 10:30 बजे सीधे बनासकांठा जिले के शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने प्रसिद्ध अंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। स्थानीय लोगों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उनका स्वागत किया।
अंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए मेहसाणा की खेरालु तहसील के डभोदा गांव के लिए रवाना हो गए, जहां वह 5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यहाँ वे सभा को संबोधित करेंगे। इनमें रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण मेहसाणा जिला के दबहोदा गांव में किया जाएगा।
पीएम मोदी जिन 16 विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, वे मेहसाणा, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, महिसागर, गांधीनगर और पाटण जिलों में हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नर्मदा जिले के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
हिंदुस्थान समाचार/ बिनोद/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।