प्रधानमंत्री ने वाल्मीकि जयंती पर बधाई दी

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने वाल्मीकि जयंती पर बधाई दी


नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राष्ट्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक समानता और सद्भावना पर महर्षि वाल्मीकि के विचार आज भी समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। अपने संदेशों के माध्यम से वे युगों-युगों तक हमारी सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर बने रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, देशवासियों को वाल्मीकि जयंती की अनंत शुभकामनाएं। सामाजिक समानता और सद्भावना से जुड़े उनके अनमोल विचार आज भी भारतीय समाज को सिंचित कर रहे हैं। मानवता के अपने संदेशों के माध्यम से वे युगों-युगों तक हमारी सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर बने रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story