प्रधानमंत्री ने जुआरी ब्रिज के पूरी तरह चालू होने पर गोवावासियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने जुआरी ब्रिज के पूरी तरह चालू होने पर गोवावासियों को बधाई दी
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने जुआरी ब्रिज के पूरी तरह चालू होने पर गोवावासियों को बधाई दी


नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा में जुआरी नदी पर बने देश के दूसरे सबसे लंबे केबल ब्रिज के शनिवार को पूरी तरह चालू होने के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पुल कनेक्टिविटी में सुधार से पर्यटन और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, जुआरी ब्रिज के पूरी तरह चालू होने पर गोवा के लोगों को बधाई। यह प्रमुख परियोजना उत्तरी और दक्षिणी गोवा के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करेगी जिससे आने वाले समय में पर्यटन और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को जुआरी नदी पर केबल आधारित पुल की दूसरी लेन का उद्घाटन किया था। नये जुआरी पुल से उत्तर और दक्षिण गोवा, डाबोलिम और मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story