प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रॉन को उपहार में दिया श्रीराम मंदिर का मॉडल, डिजिटल पेमेंट किया
नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जयपुर में रोड-शो और हवा महल घूमने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खरीदारी भी की। प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति राजधानी जयपुर में एक चाय की दुकान पर गए और एक कप चाय पीते हुए एक-दूसरे से बातचीत भी की।
26 जनवरी के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम मोदी के साथ रोड शो किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को हैंडिक्राफ्ट की दुकान से गिफ्ट के रूप में राम मंदिर की प्रतिकृति खरीदकर दी। प्रधानमंत्री ने इसका डिजिटल तरीके से भुगतान किया और देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बताया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर की सुप्रसिद्ध हवा महल में राष्ट्रपति मैक्रॉन के साथ चाय पी और यूपीआई के जरिए भुगतान किया। दरअसल, दुकानदार ने टोकन के रूप में प्रधानमंत्री से दो रुपये मांगे, जिसका पीएम ने यूपीआई के जरिए पेमेंट कर दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शाम को जयपुर के ऐतिहासिक जंतर-मंतर में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रॉन का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।