प्रधानमंत्री ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस बद्रीनाथ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस बद्रीनाथ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस बद्रीनाथ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया


नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। चेन्नई के शंकर नेत्रालय के संस्थापक और प्रख्यात विट्रो रेटिनल सर्जन एस.एस. बद्रीनाथ का मंगलवार को निधन हो गया। 83 वर्षीय बद्रीनाथ कुछ समय से बीमार थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, “दूरदर्शी, नेत्र विज्ञान के विशेषज्ञ और शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ. एसएस बद्रीनाथ जी के निधन से गहरा दुख हुआ। नेत्र देखभाल में उनके योगदान और समाज के प्रति उनकी अथक सेवा ने एक अमिट छाप छोड़ी है। उनका काम पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story