(अपडेट) प्रधानमंत्री मोदी ने जबलपुर में किया रोड-शो, उमड़ा जनसैलाब

(अपडेट) प्रधानमंत्री मोदी ने जबलपुर में किया रोड-शो, उमड़ा जनसैलाब
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) प्रधानमंत्री मोदी ने जबलपुर में किया रोड-शो, उमड़ा जनसैलाब


(अपडेट) प्रधानमंत्री मोदी ने जबलपुर में किया रोड-शो, उमड़ा जनसैलाब


(अपडेट) प्रधानमंत्री मोदी ने जबलपुर में किया रोड-शो, उमड़ा जनसैलाब


-भगवामय हुई सड़कें, जबलपुर का चप्पा-चप्पा हुआ मोदीमय

जबलपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार की शाम जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में रोड शो सम्पन्न किया। प्रधानमंत्री ने भगत सिंह चौक से शंकराचार्य चौक तक जनता का अभिवादन कर भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए यात्रा मार्ग की दोनों ओर की सड़कें भगवामय हो गईं। आम जनता ने घरों से पुष्प वर्षा कर एवं मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम छह बजे विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे। उन्होंने भगत सिंह चौराहे स्थित सरदार भगत सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं रानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद साढ़े छह बजे भगत सिंह चौक से उनका रोड शो शुरू हुआ। प्रधानमंत्री का यात्रा मार्ग में विभिन्न समाज के नागरिकों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया गया, वहीं प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया। एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा रोड शो एक घंटे तक चला।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के साथ विशेष रूप से सजाई गई गाड़ी पर सवार होकर प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान नागरिकों में खासा उत्साह था। रोड शो मार्ग में विभिन्न सांस्कृतिक झांकिया सुसज्जित थीं। जिसमें विशेषकर अयोध्या का भगवान श्री राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, चंद्रयान-3, महाकाल महालोक, सर्जिकल स्ट्राइक, धारा-370 और ट्रिपल तलाक आदि थे। पारंपरिक वेशभूषा में हर्षोल्लास के साथ नृत्य करते हुए सभी जन प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लालायित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story