प्रधानमंत्री मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12ः30 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जुड़ेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम की सचित्र सूचना भारतीय जनता पार्टी ने एक्स हैंडल पर साझा की है। भाजपा ने लिखा है, '' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 08 जनवरी, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।''
भाजपा ने एक्स हैंडल पर यह भी साझा किया है कि पार्टी अध्यक्ष नड्डा भी इस कार्यक्रम में नई दिल्ली के प्रताप कैंप (नेहरू नगर) में जुड़ेंगे। भाजपा ने लिखा है, '' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली से शामिल होंगे।''
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।