प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया भर के देशों में भारत का पक्ष रखने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया भर के देशों में भारत का पक्ष रखने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की


नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत दुनिया भर के देशों में भारत का पक्ष रखने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक की। यह बैठक उन प्रतिनिधिमंडलों के साथ थी जिन्होंने हाल ही में विभिन्न विश्व राजधानियों का दौरा किया था और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के संदेश को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता तथा आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। जिस तरह से उन्होंने भारत की आवाज को आगे बढ़ाया, उस पर हम सभी को गर्व है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद और प्रतिनिधिमंडल की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए, जिसे उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सात प्रतिनिधिमंडल 33 देशों में गए और उन्होंने नीति निर्माताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों और अन्य प्रभावशाली लोगों को संबोधित किया। उनका उद्देश्य पाकिस्तान के दशकों पुराने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का पक्ष रखना था।

प्रधानमंत्री मोदी की इस बैठक का उद्देश्य प्रतिनिधिमंडलों के अनुभवों और उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करना था। यह बैठक भारत की वैश्विक छवि और कूटनीतिक प्रयासों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story