प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन चुनाव में जीत पर लेबर पार्टी के स्टार्मर को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन चुनाव में जीत पर लेबर पार्टी के स्टार्मर को बधाई दी
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन चुनाव में जीत पर लेबर पार्टी के स्टार्मर को बधाई दी


नई दिल्ली, 5 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को उनकी उल्लेखनीय जीत के लिए बधाई दी।

हालांकि, प्रधानमंत्री ने चुनाव में हार का सामना करने वाले भारतीय मूल के निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व की सराहना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “ब्रिटेन के आम चुनावों में उल्लेखनीय जीत के लिए कीर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की आशा करता हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “ब्रिटेन के आपके सराहनीय नेतृत्व और अपने कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को गहरा करने में आपके सक्रिय योगदान के लिए ऋषि सुनक को धन्यवाद। आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story