प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में चुनावी जीत पर कमला प्रसाद-बिसेसर को बधाई दी

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम चुनाव में जीत पर कमला प्रसाद-बिसेसर को बधाई दी। उन्होंने भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “चुनावों में आपकी जीत पर कमला प्रसाद बिसेसर को हार्दिक बधाई। हम त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को संजोते हैं। मैं अपने लोगों की साझा समृद्धि और भलाई के लिए हमारी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस (यूएनसी) नेता कमला प्रसाद-बिसेसर ने त्रिनिदाद और टोबैगो के आम चुनाव में जीत हासिल की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story