प्रधानमंत्री मोदी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और जो इसे उत्तीर्ण नहीं कर सके, उन्हें प्रोत्साहित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण रंग लाया है, जिससे सार्वजनिक सेवा में एक आशाजनक करियर की शुरुआत हुई है। उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं जिन्हें सिविल सेवा परीक्षा में अपेक्षित सफलता नहीं मिली- असफलताएं कठिन हो सकती हैं, लेकिन याद रखें, यह आपकी यात्रा का अंत नहीं है। परीक्षाओं में सफल होने की संभावनाएं तो हैं लेकिन उससे भी आगे, भारत ऐसे अवसरों से समृद्ध है, जहां आपकी प्रतिभा सचमुच चमक सकती है। प्रयास करते रहें और आगे की व्यापक संभावनाओं को तलाशते रहें। आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story