मोदी ने शहबाज शरीफ को दी पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई
नई दिल्ली, 5 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर आज बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “शहबाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बधाई।”
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए चुनाव के बाद शहबाज शरीफ दूसरी बार और पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान और अन्य के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।