प्रधानमंत्री ने अमीन सयानी के निधन पर दुख जताया

प्रधानमंत्री ने अमीन सयानी के निधन पर दुख जताया
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने अमीन सयानी के निधन पर दुख जताया


नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जाने-माने रेडियो प्रस्तोता अमीन सयानी के निधन पर दुख जताया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि रेडियो पर अमीन सयानी की मंत्रमुग्ध करने वाली आवाज में एक आकर्षण और गर्मजोशी थी, जिसने उन्हें पीढ़ियों का प्रिय बना दिया। अपने काम के माध्यम से, उन्होंने भारतीय प्रसारण में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने श्रोताओं के साथ एक बहुत ही विशेष बंधन विकसित किया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार, प्रशंसकों और सभी रेडियो प्रेमियों के प्रति संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।

उल्लेखनीय है कि 91 वर्षीय अमीन सयानी का मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story