प्रधानमंत्री मोदी ने अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर जताया शोक

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर जताया शोक


नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क में 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

अनिल अग्रवाल की एक्स पोस्ट पर दी गई सूचना पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स में लिखा, श्री अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन अत्यंत स्तब्ध और दुखद है। इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि में आपके गहरे शोक की झलक स्पष्ट है। प्रार्थना है कि आपको और आपके परिवार को निरंतर शक्ति और साहस प्राप्त हो। ओम शांति।

उल्लेखनीय है कि अग्निवेश अग्रवाल का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की और फुजैराह गोल्ड की स्थापना की। वे हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story