प्रधानमंत्री ने भिलाई आईआईटी का स्थाई परिसर किया राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री ने भिलाई आईआईटी का स्थाई परिसर किया राष्ट्र को समर्पित
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने भिलाई आईआईटी का स्थाई परिसर किया राष्ट्र को समर्पित


प्रधानमंत्री ने भिलाई आईआईटी का स्थाई परिसर किया राष्ट्र को समर्पित


प्रधानमंत्री ने भिलाई आईआईटी का स्थाई परिसर किया राष्ट्र को समर्पित


रायपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के स्थाई परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने धमतरी जिले के कुरुद और कवर्धा में केंद्रीय विद्यालय के नए भवनों का भी लोकार्पण किया। जम्मू में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भिलाई आईआईटी परिसर से वर्चुअली जुड़े।

मुख्यमंत्री ने भिलाई आईआईटी के स्थाई परिसर को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। करीब 400 एकड़ में संस्थान का कैंपस विकसित किया जा रहा है। सांसद विजय बघेल, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और ललित चन्द्राकर, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, रमशीला साहू, भिलाई आईआईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन के. वेंकटरमनन और निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश भी लोकार्पण कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।

मुख्यमंत्री ने भिलाई आईआईटी में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए आज गौरव का दिन है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज जम्मू से देश के लिए 32 हजार करोड़ रुपये की 220 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें छत्तीसगढ़ के भी तीन शैक्षणिक संस्थाएं शामिल हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता हूं।

भिलाई आईआईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन के. वेंकटरमनन और निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्व विधायक लाभचंद बाफना और भिलाई आईआईटी के रजिस्ट्रार सेवानिवृत्त विंग कमांडर डॉ. जयेश चन्द्र एस. पई सहित अनेक जनप्रतिनिधि, आईआईटी के प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई में अभी एक हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग की 11 शाखाओं में पढ़ाई कर रहे हैं। वर्ष 2016 में आईआईटी के अस्थाई परिसर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर में कक्षाएं लगना प्रारंभ हुई थीं। अगस्त-2023 से भिलाई स्थित स्थाई परिसर में कक्षाएं लग रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 14 जून 2018 को भिलाई में आईआईटी परिसर के निर्माण की आधारशिला रखी थी। यहां निर्मित कई भवनों के नाम छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियों और पहाड़ों के नाम पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story