पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को किया फोन, स्वास्थ्य की ली जानकारी
-जम्मू कश्मीर में रैली के दौरान बिगड़ी थी खड़गे की तबीयत
नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की। इस दौरान मोदी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और हाल चाल भी पूछा।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के बिलावर में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ गई थी। भाषण के दौरान उन्हें बेचैनी होने लगी और चक्कर आने की समस्या हुई।आनन फानन में उन्हें मेडिकल सुविधा मुहैया कराई गई। मंच से उतार कर उन्हें कठुआ में डॉक्टरों से चेकअप कराया गया। हालांकि इलाज के बाद वो ठीक हो गए और उन्होंने दोबारा अपना भाषण दिया।
खड़गे की तबीयत बिगड़ने की जानकारी जब प्रधानमंत्री मोदी को हुई तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को फोन कर उनका हालचाल जाना है और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।