राजस्थान में मुख्यमंत्री आवास पर दावत करते हैं दंगों के आरोपित : नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के करौली में मंगलवार को पार्टी की तीसरी विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को घेरा।
राजस्थान में धार्मिक यात्राओं पर पत्थरबाजी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि ये हमले इसलिए नहीं रुकते हैं, क्योंकि दंगो के आरोपित मुख्यमंत्री के आवास पर दावत करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि जो अपराधियों को दावत देती है, क्या वो कांग्रेस आपकी रक्षा कर सकती है? मोदी ने कहा कि कांग्रेस के जादूगर साहब अब कुछ ही दिनों के लिए सीएम की कुर्सी पर हैं।
मोदी ने कहा, “राजस्थान में अराजकता और अशांति की स्थिति कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की पहचान है।” उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून का शासन कायम नहीं है, जिससे इसकी पूरी आबादी का जीवन खतरे में है। मोदी ने कहा, “कांग्रेस के नेतृत्व वाले राजस्थान के जादूगरों और दिल्ली के बाजीगरों में एक बात समान है, धोखे और झूठ का इरादा।”
प्रधानमंत्री ने राजस्थान की जनता को कांग्रेस के पंजे से सावधान करते हुए कहा कि कांग्रेस के पंजे ने राजस्थान के लोगों को त्रस्त कर दिया है। इसलिए जनता ने भी ठान लिया है कि अब कांग्रेस को वापस नहीं आने देना है।
राजस्थान के विकास की स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भाजपा सभी के विकास को बढ़ावा देती है, मजबूत बुनियादी ढांचे को सक्षम करती है और भारत की अर्थव्यवस्था में राजस्थान राज्य के उत्थान और योगदान को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि 'गरीब कल्याण' पर ध्यान केंद्रित करते हुए भाजपा विभिन्न योजनाओं के लाभों को पूर्ण संतृप्ति तक पहुंचाकर सभी को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''यह सभी के सच्चे विकास, किसानों के सशक्तिकरण और राजस्थान की महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोदी की गारंटी और आश्वासन है।'' इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के सभी मतदाताओं से विनम्रतापूर्वक अपील की कि वे सभी के समग्र और समृद्ध विकास को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा को वोट दें।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।