(राजस्थान विस चुनाव) पेपर लीक माफिया ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया : नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित और समर्थित पेपर लीक माफिया ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति भाजपा सरकार के सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों में से एक है।
राजस्थान के कोटा में दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोटा शिक्षा की और युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है। देशभर के युवा यहां पढ़ने आते हैं। कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का क्या मतलब होता है, लेकिन कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है। ऐसी कोई परीक्षा या पेपर नहीं, जो कांग्रेस ने बेचा नहीं। कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया। इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि परीक्षा के पेपर लूटकर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वो लॉकअप में जाएगा। ये भी मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ लोगों में घनघोर गुस्सा है। राजस्थान के लोगों का आगामी चुनाव में राज्य को कांग्रेस मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प है।
नौ वर्षों में भारत द्वारा हासिल किए गए अभूतपूर्व परिवर्तन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की तकनीकी प्रगति अभूतपूर्व रही है। आज, हर बड़ी मोबाइल फोन कंपनी भारत में अपने फोन बनाती है। वर्ष 2014 में दो कंपनियों से बढ़कर, आज भारत में 200 से अधिक मोबाइल फोन कंपनियां हैं।
राजस्थान में शिक्षा की स्थिति पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित और समर्थित पेपर-लीक माफिया ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य खराब कर दिया है। इसके विपरीत, भाजपा सरकार ने राजस्थान में चिकित्सा शिक्षा को आगे बढ़ाया है, जिससे सभी का भविष्य उज्ज्वल हो सके। मोदी ने कहा कि यह सभी के सच्चे विकास, किसानों के सशक्तीकरण और राजस्थान की महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोदी की गारंटी और आश्वासन है। इसके साथ ही, मोदी ने राजस्थान के सभी मतदाताओं से विनम्रतापूर्वक अपील की कि वे सभी के समग्र और समृद्ध विकास को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा को वोट दें।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।