हरियाणा में एक ही नारा-भरोसा दिल से, भाजपा फिर से : मोदी
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के पलवल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के समर्थन की लहर हर गांव में फैल रही है और एक ही नारा गूंज रहा है- भरोसा दिल से, भाजपा फिर से।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि हरियाणा का ट्रैक रिकॉर्ड लगातार दिल्ली की राजनीतिक भावनाओं को दर्शाता है। दिल्ली में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार चुनने के बाद, यह स्पष्ट है कि हरियाणा भी इसी राह पर चलने के लिए तैयार है, जिससे यहां भी भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल तय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा की भावना को याद करते हुए कहा कि यह एक ऐसी भूमि है, जिसने दुनिया को भगवद गीता की शिक्षा दी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हरियाणा ने हमेशा कड़ी मेहनत का मूल्य सिखाया है और लोगों से समर्पण के साथ काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस का फॉर्मूला है- ना काम करो और ना दूसरों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत और परिणामों पर टिकी है।
प्रधानमंत्री ने हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रहे अंदरूनी संघर्षों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हरियाणा के लोग इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सबसे ज्यादा असंतुष्ट दलित, पिछड़े और हाशिए पर पड़े समुदाय हैं। उन्होंने कहा, दलित समुदाय ने पिता-पुत्र की जोड़ी की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए मोहरे के रूप में इस्तेमाल नहीं होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के समावेशी दृष्टिकोण की सराहना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की विनम्रता और सभी को साथ लेकर राज्य का नेतृत्व करने के लिए उनकी प्रशंसा भी की।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार की हदें उजागर करते हुए कहा कि जब 1 रुपया भेजा जाता था तो गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, गरीबों का हक लूटने वाले लोग गरीबी हटाओ का नारा देते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों को अनसुलझा रखा - अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोकना, जम्मू-कश्मीर में संविधान को पूरी तरह लागू होने से रोकना और संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण से वंचित करना। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कैसे कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के मुद्दे में उलझा कर रखा, जिससे पता चलता है कि देश की समस्याओं को हल करने के बजाय, कांग्रेस ने अपने परिवार की सत्ता को सुरक्षित रखने पर ध्यान केंद्रित किया।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि उसका वोट बैंक सुरक्षित है और उसे लगता है कि भारत से प्यार करने वाले लोग बंट जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस के विभाजनकारी एजेंडे को विफल करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी से एकजुट होने और अपने बच्चों के भविष्य, अपनी बेटियों की सुरक्षा, भ्रष्टाचार मुक्त नौकरियों, हरियाणा में नए निवेश, बेहतर सड़कों और बेहतर सिंचाई के लिए वोट करने का संकल्प लेने का आग्रह किया। मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा वोट के लिए तुष्टिकरण करना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी करार दिया और कहा कि इसने डॉ. अंबेडकर को दो बार चुनाव में हराया और संसद के सेंट्रल हॉल से उनकी तस्वीर को हटा दिया। उन्होंने कहा कि दलितों पर हिंसा की सबसे ज़्यादा घटनाएं कांग्रेस के शासनकाल में हुईं और उन्होंने कांग्रेस के एक नेता के वायरल वीडियो का हवाला दिया, जो दलितों के प्रति अपने पिछले द्वेष के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की योजना बना रही है, जिसका परीक्षण हरियाणा में किया जाएगा। उन्होंने भीड़ को यह भी आश्वासन दिया कि जब तक भाजपा और वह सत्ता में हैं, तब तक संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण के लिए एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे।
विपक्ष पर तीखा कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी की रग-रग में बहता है; यह दलालों और दामादों की पार्टी है। इसके विपरीत, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भाजपा सरकार अब किसानों को हजारों रुपये का मुआवजा दे रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।