तेलंगाना के लोग पहली बार भाजपा की सरकार बनते देखना चाहते हैं : मोदी
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के करीमनगर में दूसरी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि करीमनगर भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं और लोकतंत्र की जननी होने का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आज केवल एक ही आवाज तेलंगाना पर हावी है, वह है पहली बार भाजपा सरकार बनते देखना।
यह बताते हुए कि कैसे कांग्रेस ने अपने ही नेताओं को धोखा दिया है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी अगाध निष्ठा के बावजूद पूर्व पीएम नरसिम्हा राव का किस तरह अपमान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस दोनों के लिए, 'परिवार' पहले आता है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस दोनों के पास केवल भ्रष्ट एजेंडे हैं जबकि भाजपा का लक्ष्य तेलंगाना के लोगों के सच्चे सशक्तिकरण के लिए प्रयास करना है।
मुख्यमंत्री केसीआर और बीआरएस के झूठ को उजागर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''करीमनगर को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा हो या कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना का लाभ, बीआरएस सरकार इसे पूरा करने में विफल रही है।''
उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार झूठ पर आधारित है और केवल भाजपा सरकार ही यह सुनिश्चित कर सकती है कि ये वादे पूरे हों, क्योंकि ये मोदी की गारंटी का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए भाजपा सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना भी शुरू की।
तेलंगाना के भविष्य को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले पांच साल में तेलंगाना राज्य 15 साल पूरे कर लेगा। उन्होंने कहा, हर माता-पिता की तरह जो अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का सपना देखते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं, उसी तर्ज पर हमें भी तेलंगाना के भविष्य की परिकल्पना करनी चाहिए और इसके लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना में बीआरएस सरकार झूठ और धोखे का प्रतिनिधित्व करती है। एक बार जब भाजपा सरकार तेलंगाना में सत्ता में आ जाएगी, तो एक डबल इंजन सरकार सभी के विकास को बढ़ावा देगी। तेलंगाना के लोगों को एक भ्रष्ट और फार्महाउस सीएम से मुक्त कर देगी। अंत में उन्होंने सभी मतदाताओं से तेलंगाना राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।