संसद सत्र खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएम मोदी, मतुआ बहुल इलाके से शुरू होगा चुनाव प्रचार

WhatsApp Channel Join Now
संसद सत्र खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएम मोदी, मतुआ बहुल इलाके से शुरू होगा चुनाव प्रचार


कोलकाता, 12 दिसंबर (हि. स.)। संसद के शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल आएंगे। इस बार वह मतुआ बहुल इलाके से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। इसके मद्देनजर आगामी 20 दिसंबर को नदिया के रानाघाट में प्रधानमंत्री की जनसभा हाेनी है।

इस संबंध में भाजपा के प्रदेश महासचिव जगन्नाथ चटर्जी ने शुक्रवार को बताया कि आगामी 20 दिसंबर को वे यहां आ रहे हैं। ताहेरपुर के मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। इसके लिए निर्धारित मैदान में पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। साथ ही, कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि गंगा बंगाल से भी होकर जाती है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि बिहार की तरह यहां भी बदलाव देखने को मिलेगा।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, बंगाल के चुनावी दौर में प्रधानमंत्री मोदी कुल 10 जनसभाएं हाेनी है। इनमें से अलीपुरद्वार, दमदम और दुर्गापुर में वह जनसभा कर चुके हैं। आगामी कुछ महीनों में वे बाकी सात जनसभाएं करेंगे, जिसकी शुरुआत रानाघाट से हाेगी।

वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि वर्तमान में ठाकुरनगर के साथ-साथ रानाघाट को भी मतुआगढ़ के नाम से जाना जाता है। इसलिए, मतुआ समुदाय के मन का 'ख्याल रखने' के लिए रानाघाट से प्रचार की शुरुआत की जा रही है। वर्तमान में राज्य में चल रही मतदाता सूची के गहन संशोधन प्रक्रिया को लेकर सबसे अधिक चिंतित मतुआ समुदाय है। नाम हटने की आशंका ने उन्हें घेर लिया है।

हाल ही में बंगाल के भाजपा सांसदों को इस बारे में प्रधानमंत्री ने सचेत किया था। एसआईआर को लेकर समझदारी से बात करने का संदेश दिया था। लोगों के मन में, खासकर मतुआ समुदाय के मन में कोई डर पैदा न हो, यह सुनिश्चित करने का संदेश उन्होंने दिया था।

उल्लेखनीय है कि, मतुआ समुदाय बंगाल की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भाजपा इस समुदाय को साधने की पूरी कोशिश कर रही है। नागरिकता संशोधन अधिनियम और मतदाता सूची संशोधन जैसे मुद्दों पर मतुआ समुदाय की चिंताओं को दूर करना भाजपा की प्राथमिकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

Share this story