गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी प्रतिनिधियाें ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी प्रतिनिधियाें ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत


गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी प्रतिनिधियाें ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत


-प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया अभिवादन, हरियाणा के लिए हुए रवाना

गाजियाबाद, 09 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। राजस्थान से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री का विमान गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से दूसरे विमान से मोदी हरियाणा में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए।

हिंडन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की सूचना पर जनप्रतिनिधि एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारी हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। प्रधानमंत्री के हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी भूपेन्द्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक संजीव शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी दिनेश गोयल, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट अजय कुमार मिश्रा, जिलधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसाेदिया, भाजपा के प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, मानसिंह गोस्वामी आदि स्वागत के लिए मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा संगठन के लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे सूक्ष्म चर्चा की और हरियाणा के लिए रवाना हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story