प्रधानमंत्री ने गुजरात में डूबने से लोगों की मृत्यु पर शोक जताया, अनुग्रह राशि की घोषित
नई दिल्ली, 14 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के देहगाम में डूबने से लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “गुजरात के देहगाम तालुका में डूबने की घटना में लोगों की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं। इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।
”वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के देहगाम में डूबने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।