प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का प्रस्तावित जयपुर दौरा, मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का प्रस्तावित जयपुर दौरा, मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का प्रस्तावित जयपुर दौरा, मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा


जयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को जयपुर आएंगे। राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी का जंतर-मंतर, हवा महल और आमेर महल भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। दोनों नेता जयपुर में रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय सुरक्षा बल और जयपुर पुलिस प्रशासन ने रोड शो रूट का दौरा किया और सुरक्षा का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने जंतर-मंतर और आमेर महल में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम के साथ डीजीपी यूआर साहू और सीएस सुधांशु पंत भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। 25 जनवरी को पर्यटकों के लिए आमेर महल पूर्णतया बंद रहेगा। आमेर रोड और आमेर महल में विशेष सफाई कार्य जारी है। आमेर महल में मरम्मत कार्य और रंग रोगन भी जोर-शोर से चल रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आमेर महल में कई साइन बोर्ड और अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने के लिए सीएम ने निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का 25 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है। एयरपोर्ट से सीधे दोनों दोपहर 3:15 बजे आमेर महल पहुंचेंगे। दोपहर 3:15 से शाम 5:15 तक दो घंटे आमेर महल का भ्रमण करेंगे। आमेर से शाम 5:45 बजे जंतर मंतर जाने का कार्यक्रम है। शाम 6:15 बजे हवा महल का भी दोनों विजिट करेंगे। शाम 6:45 बजे हवा महल से रामबाग पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है। फिर रात को रामबाग पैलेस में पीएम मोदी रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story