प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कुप्रचार करना ही उद्धव ठाकरे का एजेंडा: एकनाथ शिंदे
मुंबई, 25 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कुप्रचार करना ही शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का मुख्य एजेंडा है। सीएम शिंदे ने कहा कि देश की जनता जागरुक है और वह इस बात को समझ रही है, इसलिए इस कुप्रचार का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने छत्रपति संभाजीनगर में पत्रकारों से कहा कि उद्धव ठाकरे पहले प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांधते थे, अब अपना झूठा प्रचार कर रहे हैं। एक बार मोदी की प्रशंसा करना और बाद में उन पर आरोप लगाना मूर्खतापूर्ण है। विपक्ष शोर मचा रहा है कि मोदी फिर से भारी बहुमत से सत्ता में आए तो संविधान बदल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि इसे कोई नहीं बदलेगा। जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का संविधान कोई नहीं बदल पाएगा।
सीएम शिंदे ने कहा कि 50-60 साल तक बाबा साहेब का संविधान दिवस नहीं मनाया जा सका था। वे बाबा साहेब को भूल गये लेकिन मोदी ने 2015 से संविधान दिवस मनाना शुरू किया। हमारा शासन बाबा साहब के संविधान के तहत चल रहा है। इसलिए कोई भी उद्धव ठाकरे के प्रचार पर विश्वास नहीं करेगा और किसी को करना भी नहीं चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।