पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक बयान देने पर संजय राऊत के विरुद्ध मामला दर्ज
मुंबई, 09 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक बयान देने पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राऊत के विरुद्ध संभाजीनगर जिले के पुंडलिंक नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद राठोड़ ने गुरुवार को मामला दर्ज करवाकर संजय राऊत को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
प्रमोद राठोड ने बताया कि संजय राऊत ने अहमदनगर जिले में प्रधानमंत्री को दफनाने की बात की थी। इससे संवैधानिक पद बैठे प्रधानमंत्री मोदी का अपमान हुआ है और देश की जनता की भावनाएं भी आहत हुई हैं। प्रमोद राठोड़ ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान संजय राऊत का दिमागी स्तर बिगड़ गया है और वे इसी तरह की बेमतलब बयानबाजी करने लगे हैं।
इसी मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता राम कुलकर्णी ने बीड जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर संजय राऊत पर कार्रवाई करने की मांग की है। राम कुलकर्णी ने कहा कि संजय राऊत की ओर से पीएम मोदी को दफनाने वाले बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए संजय राऊत पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।