प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 33,700 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

-मोदी बोले-राज्य में 100 फीसदी रेल नेटवर्क विद्युतीकृत हो गया है, अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का भी किया शुभारंभ
बिलासपुर/रायपुर, 30 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 33,700 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही मोदी ने मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई और पीएमएवाई-जी के तहत लाभार्थियों को घरों की चाबियां भी सौंपीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का परिवर्तन हो रहा है और राज्य में 100 फीसदी रेल नेटवर्क विद्युतीकृत हो गया है। वे बिलासपुर के मोहभट्ठा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह माता कौशल्या, मां महामाया और मां कर्मा की धरती है। आज से नवरात्र शुरू हो रहा है, ये मां महामाया की धरती है, ऐसे में मातृ शक्ति के लिए ये दिन महत्वपूर्ण है। मेरा सौभाग्य है नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा। उन्होंने कहा कि बीते दिन माता कर्मा के नाम भी डाक टिकट जारी हुआ है। इसके लिए भी आपको बधाई। उन्होंने कहा कि छग की रामभक्ति अद्भुत है, यहां रामनामी समाज ने अपना पूरा शरीर राम को समर्पित किया है। राम के ननिहाल वालों को मेरा जय श्रीराम है। उन्होंने कहा कि मोहभट्ठा में स्वयंभू शिवलिंग के आशीर्वाद से छग के विकास को गति देने का अवसर मिला है। प्रदेश को 33,700 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात मिली है, ये विकास कार्य छग को सुविधा, रोजगार देने वाले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी परम्परा में किसी को आश्रय देना पुण्य माना जाता है, लेकिन किसी के घर का सपना पूरा हो, इससे बड़ा पुण्य है। छग के 3 लाख परिवारों के आवास का सपना पूरा हो रहा है। आपके सहयोग से ये संभव हो पाया है, क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। बस्तर, सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों को घर मिला है। कई जिंदगियां लोगों की झोपड़ियों में गुजरी हैं, ये जनता के सपनों का घर है। हमारी सरकार सिर्फ चारदिवारी नहीं बनाती। हमारी सरकार लोगों की जिंदगी भी बनाती है। हर सुविधा हम उस घर में देते हैं। पहली बार कई माताओं-बहनों के नाम कोई संपत्ति रजिस्टर्ड हुई है। लोगों की ये खुशी ही मेरी संपत्ति है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार छग के लोगों से किए हर वादे को पूरा कर रही है। त्रिस्तरीय चुनाव में जिस तरह आशीर्वाद मिला उसके लिए भी जनता का आभार है। हमारी सरकार कितनी तेजी से गारंटी पूरा कर रही आपने अनुभव किया है। माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिला। धान किसानों को बड़ा लाभ मिला। कांग्रेस सरकार में भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए, हमारी सरकार ने इस पर जांच बैठाया, हमारी सरकार पारदर्शी तरीके से भर्ती कर रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 साल हो रहे हैं, ये वर्ष छग का रजत जयंती वर्ष है, संयोग से ये अटल जी का रजत जयंती वर्ष भी है। अटल जी ने छग बनाया, हमारा संकल्प है हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे। छग राज्य इसलिए बना क्योंकि यहां विकास योजनाएं नहीं पहुंच पा रही थीं। कांग्रेस शासन में यहां विकास नहीं पहुंच पा रहा था, कांग्रेस उसमें भी घोटाले कर देती थी।
इस बीच मोदी ने जनता के बीच से एक बच्ची का अभिवादन किया, यह बच्ची प्रधानमंत्री मोदी का ड्राइंग पेंटिंग बना के लाई थी। मोदी ने कहा, वो उसे पत्र लिखेंगे।उन्होंने कहा कि हमने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिसमें आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से इसका लाभ ले सकते हैं। नेक नीयत का एक उदाहरण गैस पाइप लाइन भी है। गैस भी अब पाइप लाइन के जरिए घर तक मिलेगा। कांग्रेस की नीतियों की वजह से नक्सलवाद फलता फूलता रहा, जिस दल ने 60 साल सरकार चलाई उन्होंने क्या किया? उन जिलों को पिछड़ा जिला बना दिया, उस समय की सरकारों की ये उदासीनता आग में घी डालने जैसी रही। जो लोग सामाजिक न्याय पर झूठ बोलते हैं, वो आदिवासी समाज को उपेक्षित करते रहे, जिसे किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूजता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि छग की स्थिति तेजी से बदल रही है, सुकमा के स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार मिलता है। नया विश्वास जगता है, नक्सल क्षेत्र में स्थाई शांति का नया दौर नजर आ रहा है। बस्तर ओलंपिक छग में आ रहे बदलाव का परिणाम है, छग और बस्तर के नौजवानों का बेहतर भविष्य मैं देख रहा हूं।
अभनपुर -रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ-
प्रधानमंत्री मोदी ने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ भी किया। प्रधानमंत्री ने मोहभट्ठा से ही हरी झंडी दिखाकर करेंगे ट्रेन को रवाना किया। जबकि अभनपुर स्टेशन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यहां पर कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोती लाल साहू, खुशवंत साहेब, इंद्र साहू, रोहित साहू मौजूद रहे। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अभनपुर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि कुछ दिनों में यह ट्रेन धमतरी तक चलेगी।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल