प्रधानमंत्री के एक्स पर हुए 10 करोड़ फोलोअर्स

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री के एक्स पर हुए 10 करोड़ फोलोअर्स


नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया अपनी सक्रीयता के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले इस बात को पहचाना की सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से बेहतर ढंग से जुड़ा जा सकता है। इसमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) की बड़ी भूमिका रही है। आज इसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री मोदी के 10 करोड़ (100 मिलियन) फोलोअर्स हो गए हैं। वे इस मंच पर दुनिया के सबसे ज्यादा फोलो किए जाने वाले रानजीतिक हस्ती हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 करोड़ का आंकड़ा छूने पर आज एक विशेष पोस्ट में कहा कि वे भविष्य में इस मंच के माध्यम से लोगों से जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, “एक्स पर सौ मिलियन। इस जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ को संजोकर खुश हूं। भविष्य में भी समान रूप से इसमें समय व्यतित करने की आशा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story