प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई में मेडागास्कर के राष्ट्रपति से मुलाकात की
नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन से इतर मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबंधों और प्राचीन भौगोलिक संबंधों को मान्यता दी। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की और संयुक्त राष्ट्र सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने भारत-मेडागास्कर साझेदारी को और मजबूत करने और विजन सागर - क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हिंद महासागर क्षेत्र में एक साथी विकासशील देश के रूप में, भारत मेडागास्कर की विकास यात्रा में एक प्रतिबद्ध भागीदार बना रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।