प्रधानमंत्री ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से की मुलाकात
नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की।उन्होंने नायडू की देश की प्रगति के प्रति उनकी बुद्धिमत्ता और जुनून की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “श्री एम वेंकैया नायडू गारू से मुलाकात की। मुझे उनके साथ दशकों तक काम करने का अवसर मिला और मैंने हमेशा भारत की प्रगति के प्रति उनकी बुद्धिमत्ता और जुनून की प्रशंसा की है। वेंकैया गारू ने हमारे तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।”
वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने नई दिल्ली में मेरे आवास त्यागराज मार्ग पर मुझसे मुलाकात की। मैंने श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी। हमारी बातचीत में हमने राष्ट्रीय हित के मामलों पर अपने विचार साझा किए। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में उनके नेतृत्व में भारत गौरव की नई ऊंचाइयों को छुएगा।”
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/सुशील/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।