प्रधानमंत्री ने दी महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य को जयंती पर श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने दी महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य को जयंती पर श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महान महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने त्रिपुरा के विकास में महाराजा की अमिट भूमिका की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार त्रिपुरा की प्रगति के लिए महाराजा के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं महान महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने त्रिपुरा के विकास में अमिट भूमिका निभाई। उन्होंने अपना जीवन गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित कर दिया। जनजातीय समुदायों के लिए उनके कल्याणकारी उपायों का व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है। हमारी सरकार त्रिपुरा की प्रगति के उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story