प्रधानमंत्री ने आपातकाल की निंदा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष की सराहना की

प्रधानमंत्री ने आपातकाल की निंदा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष की सराहना की
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने आपातकाल की निंदा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष की सराहना की


नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आपातकाल और उसके बाद की गई ज्यादतियों की कड़ी निंदा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष की सराहना की।

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मुझे खुशी है कि माननीय अध्यक्ष ने आपातकाल की कड़ी निंदा की, उस दौरान की गई ज्यादतियों को उजागर किया और यह भी बताया कि किस तरह से लोकतंत्र का गला घोंटा गया। उन सभी लोगों के सम्मान में मौन खड़े होना भी एक अद्भुत भाव था, जिन्होंने उस दौरान कष्ट झेले।

उन्होंने आगे कहा कि आपातकाल 50 साल पहले लगाया गया था, लेकिन आज के युवाओं के लिए इसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह इस बात का एक उपयुक्त उदाहरण है कि जब संविधान को रौंदा जाता है, जनमत को दबाया जाता है और संस्थाओं को नष्ट किया जाता है, तो क्या होता है। आपातकाल के दौरान घटित घटनाएं इस बात का उदाहरण हैं कि तानाशाही कैसी होती है?

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story